दो दिवसीय श्री मां शारदा महोत्सव का हुआ समापन
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_42.html
जौनपुर। आध्यात्मिक ज्ञान एवं आस्था का संवाहक मैहर वाली मंदिर परमानतपुर में आयोजित दो दिवसीय श्री मां शारदा महोत्सव का समापन भण्डारे के साथ हुआ जहां हजारों नर-नारियों ने प्रसाद ग्रहण किया। बीते 3 मार्च को अखण्ड ज्योति व श्रीरामचरितमानस से शुरू हुये महोत्सव के दूसरे दिन भण्डारा चला जहां भावपूर्ण भजन व भगवान की झांकी प्रस्तुत की गयी। इस दौरान महिला, पुरूष, बच्चे, बूढ़े, जवान ने प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही भजन की रस में डुबकी लगाया। इस दौरान एक से बढ़कर एक देवी गीत एवं झांकी की प्रस्तुति ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। राधेश्याम गुप्त फाण्डेशन के बैनर तले आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सत्य प्रकाश गुप्त, विजय जायसवाल, संदीप जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, रविकांत जायसवाल, कवि जायसवाल सहित अन्य का योगदान सराहनीय रहा। अन्त में मंदिर के प्रधान न्यासी महंथ सूर्य प्रकाश जायसवाल ने सहयोगियों व अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।