भदोही की सीमा के करीब ट्रेन के आगे कूदकर शिक्षक व शिक्षिका ने दी जान
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_416.html
भदोही। भदोही व मिर्जापुर जनपद सीमा के
कटका रेलवे स्टेशन के समीप एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जहां
शिक्षण कार्यो से जुड़े एक युवक व युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या
कर ली। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है। दोनो एक
ही बाइक पर सवार होकर स्टेशन पहुंचे थे। युवक व युवती ट्रेन के सामने कूदकर
जान दिये जाने के मामले में पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार
मिर्जापुर जनपद भैसा गांव निवासी दिवाकर सिंह 35 वर्ष सरकारी शिक्षक था तथा
श्रेष्ठा यादव 30 वर्ष निवासिनी कछवां जनपद मिर्जापुर शिक्षा से जुड़े
अनुदेशक के पद पर तैनात थी। दोनो एक बाइक पर सवार होकर कटका रेलवे स्टेशन
के पूर्वी छोर पर अपनी बाइक खड़ी कर दी। और आ रही मालगाड़ी के सामने कूदकर
दोनो ने जान दे दी। इस दिल दहला देने वाली घटना से क्षेत्र में कोहराम मच
गया। दोनो युवक युवती के एक साथ जान देने के मामले को लेकर तरह-तरह की
चर्चा व्याप्त है। देखते ही देखते वहां लोगो की भीड़ जमा हो गयी। इसकी सूचना
पाकर रेलवे पुलिस दल भी मौके पर पहुंच गयी। युवक के जेब से निकलने परिचय
पत्र के आधार पर रेलवे पुलिस ने युवक के घरवालों को सूचना दी। थोड़ी देर बाद
युवती के भी परिजन पहुंच गये। शव को कब्जे में लेकर रेलवे पुलिस ने
पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।