रामलली की जीत पर व्यापारियो एवं सपाईयों ने मिठाई बाट जताई ख़ुशी
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_41.html
भदोही । जिले के गोपीगंज नगर में व्यापार मंडल कार्यालय पर
सपा नेता कोमल मोदनवाल के अगुवाई में व्यापारियो में मिठाई बॉट कर विधायक
विजय मिश्र की पत्नी रामलली मिश्र की ऐतिहासिक जीत हासिल करने की खबर मिलते
ही ख़ुशी जताई गई कार्यकर्ताओ ने छोटी चौराहे पर पटाखे फोड़े तथा जमकर
नारेबाजी हुई जहा व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर अग्रवाल ने कहा कि
एमएलसी चुनाव में रामलली की जीत पुरे पूर्वांचल में ऐतिहासिक जीत है और
आगामी 2017 के विधानसभा के चुनाव में विजय मिश्र निश्चित रूप से चौथी बार
विधायक जनता बनायेगी।इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सभासद आशीष मोदनवाल शिव
दत्त पाठक शीतल गुप्ता बाबूलाल मोदनवाल राहुल गुप्ता सतीश गुप्ता डा कृष्ण
कुमार गुप्ता आदि लोग रहे।इसी तरह चाक पडरौना के प्रधान रमेश चंद्र यादव
के आवास पर भारी संख्या में सपाईयों का जमावड़ा रहा जहा रामलली की जीत पर
लोगो ने मिठाई बाँट कर ख़ुशी जतायी।इस अवसर पर अमरजीत यादव बंशु सरोज
प्रधानपति महेंद्र गौतम बीडी सी बउ यादव आदि लोग रहे।