त्रिलोवन महादेव की आंगन में होगा योग प्रशिक्षण शिविर

 जौनपुर। योगर्षि स्वामी रामदेव जी की प्रेरणा से पतंजलि योग पीठ हरिद्वार व भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में जनपद में चैथी बार व तहसील केराकत में दूसरी बार 25 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। यह शिविर जलालपुर स्थित के त्रिलोचन महादेव मंदिर के निकट यादव धर्मशाला में सुबह एवं सायं 5 से 7 बजे तक चलेगा। इस आशय की जानकारी देते हुये अचल हरिमूर्ति जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति जौनपुर ने 6 मार्च दिन रविवार से आयोजित शिविर में भाग लेने की अपील करते हुये कहा कि इस योग प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करके स्वयं को स्वस्थ रखते हुये स्वस्थ समाज व स्वस्थ राष्ट्र के उन्नयन में भी सहभागी बनें। श्री हरिमूर्ति ने बताया कि योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों को शिक्षण संस्थानों के साथ सभी सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थाओं में पहुंचाकर जन-जन को स्वस्थ रखने के लिये यह शिविर का आयोजन हो रहा है। उन्होंने बताया कि सकुशल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले साधकों को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने के पश्चात सफल साधकों को मिलने वाला योग शिक्षक का प्रमाण पत्र किसी भी सरकारी अथवा गैरसरकारी संस्थाओं में योग शिक्षकों के लिये अर्हता होगी।


Related

news 2084596659897101766

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item