अतंराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं की तालियों से गुंजा कलेक्ट्रेट परिसर

जौनपुर। अतंराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों केन्द्र सरकार के विरूध जमकर हुकार भरी । कलेक्ट्रेट में एकत्रित होकर सैकड़ो महिला कार्यत्रियों ने सात सूत्रिय मांगो को लेकर जबरदस्त प्रर्दशन करते हुए केन्द्र सरकार को जमकर आड़े हाथो लिया। इन महिला कर्मचारियों ने जहां सभा को सम्बोद्यित करके अपनी आवाज केन्द्र सरकार के कानो तक पहुंचाने का कार्य किया वही तालिया बजाकर पूरे कलेक्ट्रेट में मौजूद लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करने का कार्य किया। इतना ही नही प्रर्दशन में शामिल सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्र्री बाह में काली पट्टी भी बांध रखी थी।
जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर आज पूरे दिन हरी साड़ी पहने महिलाओं से पट गया था। ये महिलाएं आंगनबाड़ी कार्यकत्री थी। मौका था अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित धरना प्रर्दशन का। इनकी मांग है कि इस बार केन्द्र सरकार द्वारा पेश किये बजट में इनके लिए कुछ भी नही किया गया। जिससे नाराज होकर ये लोग आज मोदी सरकार के विरूध मोर्चा खोल दिया। इन प्रमुख मांग है कि सभी आंगनबाड़ी कर्मियों को राजकीय कर्मचारी घोषित करके मान्य वेतन और अन्य सुविधाएं दी जाय। आईसीडीएस योजना के किसी प्रकार के निजीकरण के कदमों को भारत सरकार बाहर करे। आईसीडीएस के लिए वर्ष 2015-16 के बजट प्रस्ताव में कम से कम 26 हजार करोड़ रूपये का आवटन किया जाय। नियमितीकरण लम्बित रहे तक 45वें भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिशो को तुरन्त लागू किया जाय। हम लोगो का वेतन 15 हजार रूपये किया जाय। सभी आंगनबाड़ी कार्यत्रियों व सहायिकाओं को सामाजिक सुरक्षा लाभ दिया जाय।
इन महिला कर्मचारियों के समर्थन में राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद में आ गया है। कर्मचारियों ने कहा कि हम इनकी आवाज को आगे बढ़ाने का कार्य करते रहेगे। सभा को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तवए जिलामंत्री सीबी सिंह द्वारा नैतिक समर्थन देते हुए नौ मार्च से हड़ताल में भाग लेने की अपील की तथा कहा कि उनकी मांगे परिषद के मांगपत्र में सम्मिलित है। सभा को जीएनदूबे अध्यक्ष संघर्ष समितिए सीबी सिंह जिलामंत्रीए सुनीता यादव महामंत्रीए चन्द्रशेखर सिंहए बदरे आलम ने सम्बोधित किया। सभा में मुख्यरूप से चन्द्रकलाए मंजू सिंहए अन्तू सिंहए शशिकला मिश्राए सरिता देवीए द्विइजा यादवए शकुन्तला श्रीवास्तवए बदामाए मालतीए अर्चनाए श्यामबालाए ऊषाए लक्ष्मीए वन्दनाए विद्याए कुसुमए मीना आदि उपस्थित रही। सभा का संचालन अशोक कुमार ने किया।


Related

news 5020138293750427940

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item