स्वयंसेवी संगठनों ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्रक

   जौनपुर। मैसवा फोरम के सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अधिवक्ताओं, युवाओं, छात्रों के समूह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट उमाकांत त्रिपाठी को सौंपा। सौंपे गये पत्रक के अनुसार जनपद के महिला थाना में एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता को प्रतिदिन बैठने का अधिकार दिया जाय। ऐसे जनपद के विद्यालय/स्कूल/कालेज जहां अधिकतर लड़कियां पढ़ती हैं, वहां महिला पुलिस सादे वर्दी में गश्त करें। प्रत्येक सरकारी विभागों सहित गैरसरकारी कार्यालयों व स्कूल/कालेजों में कैस कमेटी का गठन किया जाय। जनपद स्तर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिये एक टोल फ्री नम्बर सार्वजनिक किया जाय। जनपद में वृद्धा आश्रम की स्थापना की जाय। घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत रखे जाने वाले सेवा प्रदाता की संख्या बढ़ायी जाय। सभी थानों पर मलिा पुलिस की उपस्थित अवश्य हो। महिला अस्पताल में महिला कर्मचारी की संख्या बढ़ायी जाय। मैसवा फोरम के रमेश चन्द्र यादव के नेतृत्व में सौंपे गये पत्रक के दौरान बबलू यादव, साहू चन्द्र, गुरूपाल सिंह, प्रदीप यादव, राजेश कुमार, बृजेश यादव, संजय सिंह, प्रवीण यादव, शुभम शर्मा, विकास यादव, शैलेश मिश्रा, राजन सिंह यादव, हरेन्द्र यादव, गोविन्द गुप्ता, सुभाष एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

news 5888332274585105352

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item