दंत व मुख रोगों का उपचार सुविधाजनकः डा. गौरव प्रकाश मौर्य
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_34.html
जौनपुर। डेंटिस्ट दिवस पर रविवार को गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां दंत विज्ञान की नयी संभावनाओं पर विचार-विमर्श हुआ। नगर के रूहट्टा स्थित केयर डेंटल स्पेशयलिटी सेण्टर पर आयोजित गोष्ठी मंे दंत रोग विशेषज्ञ डा. गौरव प्रकाश मौर्य ने बताया कि निरन्तर रिसर्च एवं नयी सम्भावनाओं के कारण दंत एवं मुख रोगों का उपचार अत्यन्त सुविधाजनक हो गया है। अब दांत में दर्द होने पर दांत को निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसी क्रम में डा. तूलिका मौर्या ने बताया कि दांत एवं मसूड़ों की सुरक्षा के लिये रोजाना दो बार ब्रश अवश्य करें। दांतों के बीच की गंदगी को फ्लाम्स द्वारा अवश्य साफ करें। अन्त में आईडीए अध्यक्ष डा. प्रमोद कुमार ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. मुकेश शुक्ल, डा. शिखा शुक्ला, डा. विरेन्द्र यादव, डा. शशांक श्रीवास्तव, डा. वीपी गुप्ता, डा. सौरभ रस्तोगी के अलावा तमाम विशेषज्ञों चिकित्सकों की मौजूदगी रही।