मंदिर के जीर्णोद्धार व प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम तय
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_315.html
जौनपुर। नगर के अहियापुर मोड़ पर स्थित श्रीरामजानकी मंदिर का जीर्णोद्धार एवं नवनिर्मित साईं नाथ मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम 9 मार्च दिन बुधवार से शुरू होगा जो 11 मार्च दिन शुक्रवार तक चलेगा। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम दिन सुबह से दूसरे दिन सायं तक प्राण-प्रतिष्ठा व पूजन होगा। अंतिम दिन प्रातः 7 से मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा नगर के कोतवाली, अलफस्टीनगंज, अटाला मस्जिद, शिया कालेज मार्ग होते हुये भक्तों के साथ वापस अहियापुर स्थित मंदिर पहुंचेगी। इस आशय की जानकारी देते हुये मंदिर के प्रबंधक एवं श्री साईं नाथ मंदिर के संस्थापक सोमेश्वर केसरवानी ने बताया कि 11 मार्च की शाम को 6 बजे से भण्डारा चलेगा जिसके बाद रात में भजन संध्या आयोजित है। श्री केसरवानी ने भक्तजनों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।