पुस्तकालय भवन की तीसरी आँख से होगी पहरेदारी

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय समिति की बैठक कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ई-जर्नल्स, ई-बुक्स के साथ-साथ संदर्भ पुस्तकें व बुक बैंक के लिए पुस्तकें खरीदने पर सहमति व्यक्त की गयी। साथ ही पुस्तकालय भवन को सीसी टीवी कैमरे से निरीक्षण करने की योजना का भी शुभारम्भ किया गया। बैठक में समिति के सदस्यों ने पुस्तकालय अध्यक्ष डा. मानस पाण्डेय को राज्य सरकार द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस घोषित किये जाने एवं 10 लाख रुपये अतिरिक्त अनुदान धनराशि की घोषणा पर बधाई दी। कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने पुस्तकालय में शोध को बढ़ावा देने सम्बन्धी पुस्तकें एवं शोध पत्रिकाओं को मंगवाने पर बल दिया। इस अवसर पर कार्य परिषद के सदस्य डा. दीनानाथ सिंह, वित्त अधिकारी एमके सिंह, कुलसचिव डा. देवराज, प्रो. डीडी दूबे, प्रो. बीबी तिवारी, डा. एचसी पुरोहित, डा. शिवशंकर सिंह, डा. अजय प्रताप सिंह, डा. विनय कुमार सिंह उपस्थित रहे। बैठक की कार्रवाई डा. मानस पाण्डेय पुस्तकालयाध्यक्ष ने प्रस्तुत की।

Related

news 3248574999134612888

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item