शिकायतों के निस्तारण में हो पूरी पारदर्शिता : डीएम
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_29.html
भदोही। जिले में आज समाधान दिवस आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर कुल प्राप्त 50 प्रार्थना पत्र प्राप्त। जिसमेें राजस्व से
सम्बन्धित 39 और पुलिस विभाग से सम्बन्धित कुल 10 प्रार्थना पत्र आये कुल
10 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण
हुआ, जिसमें 8 राजस्व से सम्बन्धित, व 2 प्रार्थना पत्र पुलिस विभाग से
सम्बन्धित रहें।इस दौरान जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु और एसपी ने कहा की शिकायतों का निस्तारण पारदर्शी और प्रथमिकता के आधर पर होना चाहिए ।
अफसरों ने कहा किसी को बेवजह न परेशान किया जाय । जिले के थानों में शिकायतों इस प्रकार रहीं ज्ञानपुर पर एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जो राजस्व से सम्बन्धित था जिसका निस्तारण नही हो पाया । गोपीगंज में कुल 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमें 10 राजस्व से व 4 पुलिस विभाग से सम्बन्धित रहे। 14 प्रार्थना पत्रों में से सात का समाधान हुआ 11 का निस्तारण नहीँ हुआ । कोईरौना पर कुल 3 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, एक का निस्तारण हुआ । कोतवाली भदोही पर में कुल आठ आए जिसमें केवल दो का निस्तारण हुआ । इसके अलावा थाना चौरी में एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ और उसका समाधान कर दिया गया । औराई में कुल 13 फरियादियो ने गुहार लगायी लेकिन सिर्फ एक का निस्तारण हुआ 12 का समाधान नहीँ निकला । इसके अलावा ऊंज पर कुल एक आवेदन आया यह पुलिस विभाग से
सम्बन्धित था। जिसका निस्तारण कर दिया गया ।इसी तरह थाना सुरियावां में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए लेकिन किसी का निस्तारण नही हुआ । जिले के दुर्गागंज थाने पर कुल एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ । इसका निस्तारण कर दिया गया
हुआ, जिसमें 8 राजस्व से सम्बन्धित, व 2 प्रार्थना पत्र पुलिस विभाग से
सम्बन्धित रहें।इस दौरान जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु और एसपी ने कहा की शिकायतों का निस्तारण पारदर्शी और प्रथमिकता के आधर पर होना चाहिए ।
अफसरों ने कहा किसी को बेवजह न परेशान किया जाय । जिले के थानों में शिकायतों इस प्रकार रहीं ज्ञानपुर पर एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जो राजस्व से सम्बन्धित था जिसका निस्तारण नही हो पाया । गोपीगंज में कुल 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमें 10 राजस्व से व 4 पुलिस विभाग से सम्बन्धित रहे। 14 प्रार्थना पत्रों में से सात का समाधान हुआ 11 का निस्तारण नहीँ हुआ । कोईरौना पर कुल 3 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, एक का निस्तारण हुआ । कोतवाली भदोही पर में कुल आठ आए जिसमें केवल दो का निस्तारण हुआ । इसके अलावा थाना चौरी में एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ और उसका समाधान कर दिया गया । औराई में कुल 13 फरियादियो ने गुहार लगायी लेकिन सिर्फ एक का निस्तारण हुआ 12 का समाधान नहीँ निकला । इसके अलावा ऊंज पर कुल एक आवेदन आया यह पुलिस विभाग से
सम्बन्धित था। जिसका निस्तारण कर दिया गया ।इसी तरह थाना सुरियावां में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए लेकिन किसी का निस्तारण नही हुआ । जिले के दुर्गागंज थाने पर कुल एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ । इसका निस्तारण कर दिया गया