आनन्द कुंवर गुप्त बने एपीओ
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_27.html
जौनपुर। प्रतियोगी संस्थान एकेडमी आफ लाॅ जौनपुर के अधिष्ठाता आनन्द कुंवर गुप्त का चयन उत्तर प्रदेश सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) के पद पर हो गया। वर्ष 2011 की बैच के लिये चयनित श्री गुप्त मूल रूप से बदलापुर क्षेत्र के रामनगर-घनश्यामपुर के निवासी हैं जो डा. सीएल गुप्त के ज्येष्ठ पुत्र हैं। इस बाबत पूछे जाने पर श्री गुप्त ने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता, गुरूजनों, मित्रों एवं शुभचिंतकों को दिया है।