दवा व्यवसायियों ने लगाये काले झण्डे

व्यवसाय के हितों का विरोध करने वालों पर फूटा गुस्सा
जौनपुर। गत 28 फरवरी को हड़ताल का आवाहन कर वापस लेने के बाद दवाव्यवसाईयों के निशाने पर आए सीडीएफ यू0पी0 के नेताओं का प्रदेश भ्रमण प्रारम्भ हो गया है।इस प्रकरण में हुई भद्द और क्षति की भरपाई के लिए जनपद के लिए जनपद दौरे पर आए एआई ओ सिटी के राष्टï्रीय महामंत्री एवं यूपीसीडीएफ के प्रदेश मंत्री सुरेश गुप्ता को जनपद आगमन पर गुरूवार को दवा व्यवसायियों के विरोध का सामना करना पड़ा। केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिशन ने गुरूवार को नगर के दवा व्यवसासियों के बीच जनजागरण अभियान चलाकर उ0प्र0 केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट फेडरेशन की व्यवसाय विरोधी नीतियों और व्यापारीहितों के खिलाफ कार्य करने व मनमाने रवैये के बारे में जानकारी दी।साथ ही संगठन के कार्यकलापों से सावधान रहने की चेतावनी भी दी। नगर क्षेत्र में सगंठन के सदस्यों ने चार टोलियों में बंद कर पर नगर का चक्रमण किया।साथ ही सांकेतिक विरोध प्रदर्शित करते हुए काले कपड़े से अपने प्रतिष्ठïान के आगेपहराना।
जनजागरण अभियान में संयोजक दिलीप गुप्ता, अध्यक्ष राजययादव, सचिव राजेन्द्र निगम, इरफान अहमद, ओमप्रकाश मौर्य, सुनील श्रीवास्तव, विकास साहू, अमित मौर्य, भूपेन्द्र सिंह, रतन सिंह, अरविन्द चौहान, राजीव मिश्र रिटेलर्स फोरम के अध्यक्ष धु्रवजयसवाल, सचिव धर्मेन्द्र आदि का विशेष सहयोग रहा।




Related

news 663791502951682390

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item