राष्ट्रीय महिला दिवस पर जेसीआई ने आयोजित किया हस्ताक्षर कार्यक्रम
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_24.html
जौनपुर। जेसीआई इण्डिया ने पूरे देश में 1 से 8 मार्च तक राष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया है जिसके तहत जेसीआई ने ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ का एक हस्ताक्षर अभियान कोतवाली चैराहा पर कराया। इस मौके पर काफी संख्या में जेसीआई सदस्यों के अलावा शहर के सम्मानित नागरिकों ने हिस्सा लेकर इस कार्य की प्रशंसा किया। इस दौरान जेसीआई परिवार के राधेरमण जायसवाल, विवेक प्रताप सेठी, केके जायसवाल, आलोक सेठ, राकेश जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर संतोष अग्रहरि, अतुल गुप्ता, संजय गुप्ता, दीपक वाधवा, सत्य प्रकाश जायसवाल, धर्मेन्द्र सेठ, विष्णु सहाय, रतन सीकरी, मनीष गुप्ता, स्वर्णिमा जायसवाल, रत्ना सेठी, राकेश सेठ, अनीता सेठ, सोनी जायसवाल, रीता कश्यप, सीमा सहाय, श्याम जी सेठ, शालिनी सेठ, मंजू जायसवाल, सीमा अग्रहरि, पूनम जायसवाल, आरती जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव आलोक सेठ ने किया।