खाना-खजाना प्रतियोगिता आयोजित
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_231.html
जौनपुर।
जेसीआई जौनपुर चेतना द्वारा वजूद सप्ताह के तहत सोमवार को खाना-खजाना
प्रतियोगिता आयोजित हुई जहां प्रतिभागियों ने सलाद सज्जा किया। प्रतियोगिता
में रीता कश्यप प्रथम, श्वेता अग्रवाल द्वितीय व एकता गुप्ता तृतीय आयीं।
इसके अलावा इस दौरान हैण्डी क्राफ्ट की प्रदर्शनी लगायी गयी जिसमें संगीता
सेठ प्रथम, ममता गुप्ता द्वितीय व चारू शर्मा तृतीय आयीं। प्रतियोगिता की
निर्णायक डा. सुलोचना सिंह व डा. पूनम सिंह रहीं। अन्त में कार्यक्रम
संयोजिका दीपशिखा चौरसिया व प्रीति गुप्ता ने संयुक्त रूप से सभी लोगों के
प्रति आभार व्यक्त किया।