बेहतर सेवा देना ही शाखा की प्राथमिकता अरविन्द मोहन
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_23.html
सतहरिया। मुॅगराबादशाहपुर में स्थित पुरानी सब्जी में पंजाब नेशनल बैंक शाखा कें नवीन परिसर का उद्वघाटन लखनऊ से आये फील्ड महाप्रबन्घक अरविन्द मोहन तिवारी द्वारा किया गया मुख्य अतिथि बतौर श्री तिवारी ने कहा हमारी बैंक शाखा हमेंशा ग्राहको की जरूरतों कों पूरा करने तथा उन्हें बेहतर सेवा देने के लिए तत्पर रहता हैं ग्राहकों की संतुष्टी तथा उन्हें हर स्तर सें सुविघा मुहैया कराना इस बैंक का मुख्य उददेश्य हैं अध्यक्षता कर रहें वाराणसी से आये मंडल प्रमुख उपेन्द्र अग्रवाल ने कहा यह लाला लाज पति राय द्वारा 1895 में स्थापित भारत की प्राचीन संस्था हैं उन्होने बताया कि बैंक सदैव इस प्रयास में रहता हैं की वह ग्राहकों को किस प्रकार से नित नये उत्पाद दे सके पी एन बी डिजिटल उत्पादो में अग्रणी बैंक हैं और इसके पास कुछ ऐसे उत्पाद है जो किसी अन्य बैंक के पास उपलब्ध नही हैं आगे उन्होने बताया कि वर्तमान में इस बैंक की सभी शाखाओं में गृह कार व्यक्तिगत व शिक्षा ऋण का लाभ ग्राहक उठा सकते है आवास ऋण मात्र 9 6 प्रतिशत व्याज पर दिया जा रहा है महिलाओं द्वारा ऋण लिए जाने पर उन्हे व्याज दर में सामान्य से विशेष छूट दी जा रही हैं यह बैंक एक ही छत के नीचे सारी वित्तीय सुविघायें प्रदान कर रहा हैं । कार्यक्रम का संवालन वरिष्ठ प्रबन्धक पुनीत श्रीवास्तव नें किया शाखा प्रबन्धक प्रशान्त कुमार ने आगवनतों के प्रति आभार ज्ञापित किया इस अवसर पर मंडल प्रमुख सोमेश्वर सेठ चेयरमैन कपिलमुनि राजीव गुप्त अनिल शुक्ला सालिक राम पटेल पूर्व प्रधानाचार्य विनय कुमार गुप्त उमाकान्त केशरी चल्लू लालजी गुप्त सौरभ जायसवाल परवेज ओमप्रकाश टैगोर सुन्दर दूबे अजय गोपालन बृजेश कुमार गुप्त राजकुमार जगदम्बा आदि