‘‘ परहित सरस धर्म नहि भाई ‘‘ : योगी देवनाथ

 
जौनपुर। श्रीनाथ योग प्रचार समिति के तत्वावधान में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्मचारी नेता राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सर्वप्रथम समारोह के प्रथम चरण में जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल एवं बालवाड़ी स्कूल में फल वितरण कर जनसंत योगी देवनाथ के दीर्घायु  होने की कामना की गयी।  इस अवसर पर भाजपा नेत्री किरन श्रीवास्तव, माधुरी गुप्ता, सविता तिवारी, सी0बी0 सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, रवि, पंकज, जवाहर लाल मौर्य, संजय अस्थाना पत्रकार, मनीष राय,सुधीर केडिया, राजन राय, हरिश्चन्द पाठक, नीरज साहू, गुंजन आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे। 
दूसरे चरण में अखण्ड रामायण पाठ का शुभारम्भ हुआ और सायंकाल गरीब और असहाय बस्ती में भोजन वितरण कर गरीबों के बीच योगी देवनाथ के दीर्घायु होने की कामना की गयी। सायंकाल अपने प्रवचन में जनसंत योगी देवनाथ जी महराज ने अपने शिष्यों को आर्शीवाद देते हुए कहा कि विगत दिनों मेरे अस्वस्थता को देखते हुए जनमानस एवं श्रद्धालुओं ने मेरे जीवन के लिए ईश्वर से जो प्रार्थना की उसका मै सदैव ऋणी रहूंगा। जनसंत योगी देवनाथ ने ‘‘ परहित सरस धर्म नहि भाई ‘‘ की व्याख्या करते हुए उपस्थित लोगों को बताया कि दूसरे के दुःख में दुःखी होना तथा  उसके दुःख के निवारण का भाव मन में आना ही मनुष्य जीवन की सार्थकता है। जो दूसरे के दुःख को दूर करने के बाारे में सोचता है प्रभू सदैव उसको दुःख से दूर रखते है। कार्यक्रम में श्रीनाथ योग प्रचार समिति के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के0एन0सिंह, श्याम मोहन अग्रवाल, ओमजी सहाय, अंशिका देवनाथ, अर्पणा देवनाथ, रवि देवनाथ, अशोक गुप्ता, नन्द गोपाल, गुरू रजनीकान्त द्विवेदी आदि र्सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव ने गुरू के दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए सभी आये हुए भक्तों के प्रति आाभार एवं शुभकामना व्यक्त किया। उक्त जानकारी राष्ट्रीय श्रीनाथ योग प्रचार समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने दी है।

Related

news 3130907407507213752

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item