व्यापारियो ने भरी हुकारः कहा चलो लखनऊ भरो लक्ष्मण मेला मैदान
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_20.html
जौनपुर । उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल की एक बैठक आज सुतहट्टी बाजार स्थित कैम्प कार्यालय में जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 16-17 मार्च को लखनऊ में लक्ष्मण मेला स्थल गोमती तट पर होने वाले प्रदेश व्यापारी धरना प्रदर्शन के बारे में वृहद चर्चा हुई। जिला महामन्त्री रवि मिंगलानी ने धरना प्रदर्शन के मुख्य बिन्दुओं एवं व्यापारी मांगो को बताया। प्रमुख मांगे- मण्डी शुल्क समाप्त किया जाये, वाणिज्य विभाग (वैट) सचल उत्पीड़न खत्म हो, जितनी बिजली उतने दाम अन्य सरचार्ज समाप्त हो, हाउस टैक्स, वाटर टैक्स का पिछला ब्याज समाप्त किया जाये, प्रदेश में ईंट भट्ठा व्यवसाय बर्बाद होने से रोका जाये, अपराधों पर नियन्त्रण कर सुरक्षा सुनिश्चित किया जाये, खाद्य सुरक्षा अधिनियम में व्यापक संशोधन किया जाये, जी0एस0टी0 में प्रथम बिन्दु पर कर लगाना चाहिए। टोल टैक्स एवं आन लाईन शापिंग पूर्णतया समाप्त हो, आयकर सीमा एवं नकद खरीद सीमा 5 लाख की जाये, बीज एवं कीटनाशक लाइसेन्स में कृषि स्नातक की अनिवार्यता समाप्त की जाये, मेडिकल स्टोरों की फीस पूर्ववत 3 हजार एवं फार्मेसिस्ट की अनिवार्यता समाप्त की जाये।
जिलाध्यक्ष श्री टण्डन ने बताया कि 15 मार्च को रात्रि 10.00 बजे सभी व्यापारी कोतवाली चैराहे से बस एवं छोटी गाडि़यों द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगें तथा प्रदेश के प्रान्तीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्यामबिहारी मिश्रा के नेतृत्व में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे, धरना रात्रि में भी चलेगा। उन्होने बताया कि प्रदेश पदाधिकारी, युवा व महिला पदाधिकारी सभी जिले व नगर के व्यापारियों के साथ दोनो दिन उपस्थित रहेंगे।
बैठक को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी, नगर महामन्त्री राधे रमण जायसवाल, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष, आशीष गुप्ता ‘आशू’, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष अग्रहरि एवं युवा के जिलाध्यक्ष सन्तोष अग्रहरि ने भी सम्बोधित किया। उक्त अवसर पर अरशद कुरैशी, संजय जाडवानी, संजीय यादव, जिला उपाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव जिला कोषाध्यक्ष बनवारी लाल गुप्त, युवा नगर अध्यक्ष विकास शर्मा, विनीत अग्रवाल, प्रदीप जायसवाल, पारसनाथ साहू, राकेश जायसवाल इत्यादि बहुत से व्यापारीगण उपस्थित थे। संचालन जिला महामंत्री रवि मिंगलानी ने किया।
जिलाध्यक्ष श्री टण्डन ने बताया कि 15 मार्च को रात्रि 10.00 बजे सभी व्यापारी कोतवाली चैराहे से बस एवं छोटी गाडि़यों द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगें तथा प्रदेश के प्रान्तीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्यामबिहारी मिश्रा के नेतृत्व में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे, धरना रात्रि में भी चलेगा। उन्होने बताया कि प्रदेश पदाधिकारी, युवा व महिला पदाधिकारी सभी जिले व नगर के व्यापारियों के साथ दोनो दिन उपस्थित रहेंगे।
बैठक को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी, नगर महामन्त्री राधे रमण जायसवाल, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष, आशीष गुप्ता ‘आशू’, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष अग्रहरि एवं युवा के जिलाध्यक्ष सन्तोष अग्रहरि ने भी सम्बोधित किया। उक्त अवसर पर अरशद कुरैशी, संजय जाडवानी, संजीय यादव, जिला उपाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव जिला कोषाध्यक्ष बनवारी लाल गुप्त, युवा नगर अध्यक्ष विकास शर्मा, विनीत अग्रवाल, प्रदीप जायसवाल, पारसनाथ साहू, राकेश जायसवाल इत्यादि बहुत से व्यापारीगण उपस्थित थे। संचालन जिला महामंत्री रवि मिंगलानी ने किया।