उद्योग व्यापार मण्डल ने मछलीशहर इकाई का किया गठन
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_19.html
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर ने मछलीशहर इकाई का गठन किया जहां जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने सैकड़ों व्यापारियों के बीच में व्यापार मण्डल का चुनाव सम्पन्न कराया। चयन के अनुसार अध्यक्ष शत्रुघ्न जायसवाल, प्रभारी राकेश जायसवाल, उपाध्यक्ष विनोद मौर्य, कोषाध्यक्ष सरोज भोज्यवाल, महामंत्री अनिल श्रीवास्तव एवं मीडिया प्रभारी कृपाशंकर श्रीवास्तव, युवा अध्यक्ष पवन अग्रहरि, उपाध्यक्ष दशरथ विश्वकर्मा, युवा महामंत्री विनोद मौर्य बनाये गये। इसके अलावा मोहन लाल जायसवाल, लक्ष्मी प्रकाश जायसवाल, उमेश चन्द्र सोनी, संतोष जायसवाल, भोलानाथ साहू संरक्षक बनाये गये। इस मौके पर अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि मछलीशहर व्यापार मण्डल का व्यापारी बहुत जागरूक है। वह सभी से हिसाब करना जानता है। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये कहा कि आज सबसे ज्यादा व्यापारी लूटा जा रहा है जबकि यही व्यापारी वर्ग किसी भी चुनाव में हर तरह से सक्रिय भूमिका निभाता है। इस अवसर पर पीयूष गुप्ता, आशुतोष जायसवाल, विवेक सिंह, अनवारूल हक, आलोक सेठ, प्रदीप सिंह, हेम सिंह, शिवकुमार साहू के अलावा तमाम पदाधिकारी व व्यापारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन सुरेन्द्र जायसवाल ने किया।