अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_18.html
जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बहरा गॉव में
शुक्रवार को रत्नाकर दुबे के यहॉ सुल्तानपुर जनपद के करौंदी थाना क्षेत्र
के करौंदी कलाॅ गॉव निवासी राकेश तिवारी 45 वर्ष पुत्र स्व० राम शंकर
तिवारी अपने ननिहाल साढापुर गाॅव आया था, शनिवार को भोर में ही वह अपने घर
जाने के लिए ननिहाल से पैदल ही निकला,वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर
साढ़ापुर मोड़ के पास पहुंचा ही था कि जौनपुर की तरफ से आ रही किसी वाहन राकेश तिवारी को रौंदते हुए सुल्तानपुर कि तरफ
भाग निकला जिससे घायल की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और ग्रामीणो को दिए ननिहाल के
लोगों ने आकर उसकी शिनाख्त की तथा घर वालों को भी सूचना देकर बुलाया।