लाईनबाजार के नये थानेदार विश्नाथ यादव बने
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_146.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक ने आज देर शाम कई थानेदारो का तबादला कर दिया है। जिसमें लाईनबाजार के नये थानेदार विश्वनाथ यादव गौराबादशाहपुर रंजना संचान प्रमोद यादव खेतासराय रमेश यादव खुटहन थानेदार बनाये गये। केराकत कोतवाल शिवानंद यादव बनाये गये। मुंगराबादशाहपुर के तहसीलदार सिंह के एसओ बने सुजानगंज के प्रभारी शिवशंकर सिंह पवारा विन्द कुमार महराजगंज की उदय प्रताप सिंह कमान सम्भालेगे।