डीएम के गोद लिए गांव में लगा हेल्थ कैम्प

 जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी द्वारा गोद लिये ग्राम नाथूपुर विकास खण्ड सिरकोनी में आयोजित विशाल स्वास्थ्य कैम्प एवं ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस में सम्मिलित हुए। ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस के अन्तर्गत 29 गर्भवती महिलाओं को आयरन फोलिक एसिड की दवा वितरित किया गया। 03 गर्भवती महिलाओं में एक को टी0टी0 प्रथम,दो को टी0टी0 द्वितीय के टीके लगाये गये। एक बच्चे को बीसीजी की सूई लगायी गयी और पोलियशे ड्राप पिलाया गया औ दो बच्चों को बीसीजी और पेण्टा-1 लगाया गया। एक बच्चें को डीपीटी बुस्टर,मीजल्स और जेई का द्वितीय सूई लगाया गया। ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस के अन्तर्गत ग्राम में अति कुपोषित 24 बच्चों का वनज लिया गया जिसमें अति कुपोषित से कुपोषित श्रेणी में पाये गये। दो बच्चे सामान्य श्रेणी में चले गये। जबकि 3 बच्चे मानसिक रूप से बिकलांग पाये गये। 7 बच्चे अति कुपोषित की श्रेणी में पाये गये। स्वास्थ्य मेले का आयोजन प्राथमिक पाठशाला नाथूपुर पर आयोजित किया गया जिसमें कुल 167 लोगों का पंजिकरण किया गया। उन पंजिकृत लोगों में से पैथालॉजी जांच-8, स्त्री रोग संबंधि निदान-26, बाल पुष्टाहार का वितरण-81, दन्त रोग परिक्षण-30, बाल रोग परिक्षण-46, सामान्य रोगों का ईलाज-31, नेत्र परिक्षण-23 एवं कुल 167 लाभार्थियों को निःशुल्क दवा वितरण किया गया। स्वास्थ्य मेले के अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 ए0के0शर्मा ने बताया कि ग्राम में ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर जो कि नाथूपुर गाँव में दूसरे बुधवार को निर्धारित है, में दी जाने वाली समस्त स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया, उपस्थित सभी गर्भवती महिलाओं एवं अन्य लोगों को बताया गया कि गर्भवती महिला को टिटनेस की दो सुई तथा 9 जानलेवा बीमारियों के लिए शून्य से एक वर्ष के बच्चों को क्रमशः टी0बी0, पोलियो, गलाघोंटू, काली खांसी, टिटनेस, खसरा, हेपेटाइटिस तथा इन्सेक्लाइटिस से बचाव हेतु किस माह में कौन-से टीके लगाये जायेंगे। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह भी बताया कि पेन्टावैलेन्ट वैक्सीन की शुरूआत कर दी गयी है, जो पाँच बिमारियों क्रमशः गला घोंटू, काली खांसी, टिटनेस, हेपेटाइटिस एवं नियमोनिया से बचाव के लिए एक ही इंन्जेक्शन द्वारा होता है। इसकी छः सप्ताह, 10 सप्ताह एवं 14 सप्ताह की आयु में कुल तीन टीके बच्चों को लगाये जा रहे हैं। इसी के साथ इनएक्टिवेटेड पोलियो वैक्सीन का भी जनपद में शुरूआत हो गयी है और 14 सप्ताह के आयु में केवल एक टीका पोलियो हेतु लगाया जायगा। 
इसके साथ ही साथ डा0 आर0के0सिंह द्वारा अन्य रोगों से बचाव एवं साफ सफाई खासतौर पर खाना खाने से पहले एवं शौच जाने के बाद हाथ साबुन से धोने एवं आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने हेतु भी लोगों को सुझाव दिया गया।
उक्त स्वास्थ्य मेले में डा0 आर0के0 सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी धर्मापुर डा0 जैश लाल, डा0 सुमित्रा गुप्ता दंतरोग, डा0 विनीता स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा0 रवि यादव,डा0 भूपेश यादव, बीरबल नेत्र परीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन यादव, प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार शुक्ला, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव एवं विकास खण्ड सरकोनी, धर्मापुर के चिकित्सकों एवं अन्य सहयोगी कर्मचारियों चन्द्रमा प्रसाद, निोद कुमार, चन्द्रभान सिंह, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार, धीरज उपाध्याय ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प को सफल बनाया। अन्त में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी धर्मापुर डा0 जैश लाल नें उपस्थित समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों/ क्षेत्रिय जनता को सफल कैम्प आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।    



Related

news 2712018595712897379

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item