नौ मार्च से राज्य कर्मचारियो की महा हड़ताल
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_106.html
जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा अपनी मांगों के
समर्थन में जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज मोटर
साइकिल जुलूस के रूप में जिला अस्पताल, महिला अस्पताल से कृषि, कोषागार,
विकास भवन में नौ मार्च को हड़ताल के मद्देनजर जनजागरण किया गया। जिलामंत्री
सी0बी0सिंह ने कर्मचारियों से दस सूत्रीय मॉग- केन्द्र के समान भत्तों की
समानता, कैशलेश चिकित्सा सुविधा, 7 वर्ष, 14 वर्ष एवं 20 वर्ष की सेवा पर
तीन प्रोन्नति पद के ग्रेडपे वेतनमान दिये जाने, आंगनबाड़ी कार्यकत्री,
रसोइयां, स्वायत्तशासी निकाय कर्मियों, मनरेगा, डीआरडीए में कार्यरत
कर्मियों को राजकीय कर्मचारी घोषित किये जाने, पुरानी पेंशन योजना को बहाल
करने,संविदा, आउटसोर्सिंग, मानदेय कर्मियों के वेतन निर्धारण मूल्य सूचकांक
के आधार पर प्रतिवर्ष किये जाने सहित सभी दस सूत्रीय मॉगों पर प्रकाश
डाला।जुलूस में मुख्यरूप से उपेन्द्र सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सी0बी0सिंह
जिलामंत्री, इं0 जी0एन0दूबे चेयरमैन संघर्ष समिति, कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर
सिंह, बदरेआलम, जे0डी0 सिंह, शैलेन्द्र विक्रम सिंह, देवी सिंह आदि उपस्थित
रहे। अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव एवं जिला मंत्री सी0बी0सिंह ने संयुक्त
रूप् से कर्मचारियों से शतप्रतिशत हड़ताल में शामिल होने की अपील किया।