मिर्जापुर मण्डल में आयोजित होगी पेंशन अदालत

  भदोही ।  अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन, विंध्याचल मण्डल, मिर्जापुर की ओर से  मण्डलायुक्त कार्यालय कोषागार में पेन्सन अदालत का आयोजन किया गया है । इसके लिए  09 मार्च तक आवेदन जमा करना होगा । आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल,मीर्जापुर की अध्यक्षता में  18 मार्च को उनके कार्यालय सभागार में शाम 04 बजे अदालत में समस्याओं का निस्तारण होगा । मण्डल के सेवानिवृत्त हुये पेंशनरों का पेशन सम्बन्धी समस्याओं का निवारण इस अदालत में किया जाना है। उक्त अदालत में निम्न मामले सुने जायेगे-राजकीय कार्यालयों से सेवानिवृत्त कर्मियों के ऐसे मामले, जिनकी पेंशन और ग्रेच्युटी स्वीकृत न हुयी हो । पेंशन केे त्रुटिपूर्ण निर्धारण के विरूद्ध पेंशनर द्वारा दिये गये प्रत्योवेदन पर विचार, सेवानिवृत्त के उपरान्त यदि वेतन आदि का पुनरीक्षण किया गया हो । पेंशन पुनरीक्षण के मामले, ऐसे प्रकरण जिनके निस्तारण में प्रशासनिक विभाग और पेंशन विभाग मंे मतभेद हो, तथा ऐसे प्रकरण जो न्यायालय में लम्बित हो परन्तु पेंशनर उसे अदालत से बाहर निस्तारित कराने के इच्छुक हो । ऐसे पेशनरो के विचार नही किया जा सकता पेंशनरों की अन्य शिकायतो के संबंध में। पेंशन अदालत में वाद दाखिल करने हेतु आवेदन-पत्र का प्रारूप विन्ध्याचल मण्डल के जिला कोषागारों में उपलब्ध हो उक्त आवेदन पत्र तीन प्रतियो में भरकर सम्बन्धित जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय में  09 मार्च तक  उपलब्ध करा दे।

Related

news 162183752373670415

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item