शांतिपूर्ण माहौल में पड़े 97 फीसदी वोट
https://www.shirazehind.com/2016/03/97.html
जौनपुर। आज एमएलसी चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। इस चुनाव में 97ः47 फीसदी से अधिक मतदाताओ ने वोटिंग किया है। मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगायी गयी थी। बुथ को पैरा मिलिट्री फोर्स के हवाले कर दिया गया था बाहर पुलिस की चैकसी रही। राजनीत के पुरोधाओ की माने तो सपा बसपा की काटे टक्कर दिखाई पड़ी जिसमें बसपा के प्रिंशू सिंह बीस दिखाई पड़े। यह एक अंदाजा है फैसला तो 6 मार्च को होने वाले मतगणना के बाद ही होगा।