मतगणा की तैयारी पूर्ण , सुबह 8 बजे से होगी वोटो की गिनती
https://www.shirazehind.com/2016/03/8_5.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी पुलिस
अधीक्षक आर0पी0सिंह ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी
निर्वाचन क्षेत्र 22 जौनपुर-विधान परिषद निर्वाचन 2016 को सकुशल मतगणना
सम्पन्न कराने हेतु सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। मतगणना प्रातः 8 बजे से
तहसील सदर सभागार में सम्पन्न होगी। सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये
है। इस संबंध में आज कलंक्टेªट सभागार में मतगणना कार्मिकों को प्रभारी
अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने स्ट्रांगरूम से मतपेटी
निकालकर मतगणना टेबुल पर मतगणना आयोग के नियमानुसार विधिमान मतों का मतगणना
करने एवं अवैध मत एवं नोटा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी
दिया।उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए तीन टेबुल लगाये जायेगे। उप जिला
निर्वाचन अधिकारी रजनीश चन्द, वरिष्ठ कोषाधिकारी राकेश सिंह,सहायक प्रभारी
अधिकारी तेजप्रताप मिश्र, रामनरायन यादव ने भी विधिवत मतगणना के बारे में
जानकारी दिया।