अपूर्वा भारती का कवि सम्मेलन/मुशायरा 8 अप्रैल को
https://www.shirazehind.com/2016/03/8.html
जौनपुर। साहित्यिक व सामाजिक संस्था अपूर्वा भारती के बैनर तले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन आगामी 8 अप्रैल दिन शुक्रवार को जौनपुर क्लब भारती नगर के प्रांगण में होगा। इस बाबत संस्था की बैठक कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता त्रिभुवन सिंह एवं संचालन महामंत्री/संयोजक राधेश्याम पाण्डेय ने किया। इस दौरान कार्यक्रम की तिथि तय करते हुये स्तरीय कवियों को आमंत्रित करने पर विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर वीरसेन सिंह एडवोकेट, डा. एके सिंह, ओमकार नाथ गिरि, दल सिंगार मिश्र, डा. उमाकांत, दिनेश शर्मा, हरीनाथ शुक्ला, नन्द लाल मौर्य, ओम प्रकाश दूबे, फूलचन्द्र तिवारी, आईपी सिंह, संकठा प्रसाद पाण्डेय के अलावा अन्य लोगों की उपस्थिति रही। इस दौरान बताया गया कि उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरेबियन एयर लाइंस बम्बई के प्रबन्ध निदेशक सत्येन्द्र सिंह हैं।