दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान 7 मार्च से
https://www.shirazehind.com/2016/03/7_5.html
जौनपुर। श्री महाशक्ति योग साधना पीठ (प्रशांत आश्रम) का श्री मां आद्या शक्ति दक्षिणा काली मंदिर का 33वां वार्षिक स्थापना दिवस एवं भव्य श्रृंगार उत्सव का आयोजन 7 मार्च दिन सोमवार से सुनिश्चित हुआ है। इस आशय की जानकारी देते हुये मंदिर के संस्थापक/संचालक भगवती सिंह बागीश ने बताया कि 7 मार्च को प्रातः 11 बजे से अखण्ड रामायण पाठ का शुभारम्भ होगा तथा 8 मार्च को पाठ के समापन के साथ हवन होगा जिसके बाद महाप्रसाद का वितरण होगा। इसके अलावा सायं 7 बजे से भजन संध्या होगा। नगर के सिटी रेलवे स्टेशन के पास जौनपुर-मडि़याहूं मार्ग पर स्थित क्रासिंग के बगल में स्थित मंदिर प्रांगण में आयोजित इस दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिये बंदेश सिंह ने सभी भक्तजनों से अपील किया है।