भदोही : ट्रैक्टर और आटो की भिड़ंत , मां-बेटी की मौत, 6 घायल

भदोही।  जिले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गोपीगंज थाना क्षेत्र के धनतुलसी मोड़ के पास एक दर्दनाक हादसे में जहाँ मां - बेटी की मौत हो गयी वहीँ छह लोग घायल हो गए ।  आज दोपहर करीब 12:00 बजे ट्रैक्टर व ऑटो में हुयी जबरदस्त भीडंत में यह हादसा हुआ । सभी घायलों को गोपीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। ऑटो व ट्रैक्टर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखचे उड़ गये। हादसे के बाद ऑटो में सवार सभी यात्रियों की चीख-पुकार से वहां काफी भीड़ जमा हो गयी। मौके पर पहुंचे आस-पास के लोगो ने सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। इस सम्बन्ध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के धनतुलसी मोड़ के कुछ मीटर दूरी पर अशोक चित्र मंदिर के समीप ट्रैक्टर व ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गयी। ऑटो में करीब 10 यात्री सवार थे। आमने-सामने हुयी इस ट्रैक्टर में संगीता (25 वर्ष) पत्नी अखिलेश विश्वकर्मा निवासी निबियां थाना कोईरौना भदोही व उसकी सात माह की पुत्री अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि ऑटो में सवार प्रेमा देवी (50), चांदनी (10), लवकुश (30), सोना (8), प्यारी (50) तथा फूलमती देवी (50) वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गयी। यह सभी एक ऑटो में सवार होकर गोपीगंज की तरफ आअ रहे थे। जैसे ही ऑटो धनतुलसी मोड़ अशोक चित्र मंदिर पहुंचा तथा सामने से तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर से जबरदस्त टक्कर हो गयी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।राजमार्ग पर आए दिन सड़क हादसों में लोग जान गँवा रहे हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon
:noprob:
:smile:
:shy:
:trope:
:sneered:
:happy:
:escort:
:rapt:
:love:
:heart:
:angry:
:hate:
:sad:
:sigh:
:disappointed:
:cry:
:fear:
:surprise:
:unbelieve:
:shit:
:like:
:dislike:
:clap:
:cuff:
:fist:
:ok:
:file:
:link:
:place:
:contact:

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरेसाप्ताहिकसुझाव

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item