तीन दिवसीय 46वां वार्षिक समारोह 5 मार्च से
https://www.shirazehind.com/2016/03/46-5.html
जौनपुर। श्रीकृष्ण रसिया संकीर्तन मण्डल जौनपुर का 46वां वार्षिक समारोह 5, 6 व 7 मार्च को मनाया जायेगा जो नगर के मछरहट्टा स्थित श्री दाऊ जी के मंदिर में मनाया जायेगा। शनिवार से शुरू होने वाला इस तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन महाशिवरात्रि को होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजन समिति ने बताया कि 5 मार्च को 12 बजे दिन से 5 बजे शाम तक षोडषोपचार पूजन, कलश स्थापन, श्री रामचरितमानस अखण्ड पाठ शुरू होगा। 6 मार्च को सायं 5 से 7 बजे तक मानस पाठ के विश्राम के साथ मंदिर प्रांगण में मानस प्रवचन होगा। आयोजन समिति के अनुसार 7 मार्च को प्रातः 8 बजे से अष्टायाम यज्ञ का शुभारम्भ एवं रात 8 बजे से पूर्णाहुति, आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा।