4 लाख का बाकीदार गिरफ्तार : पैसा न जमा करने पर भेजा गया हवालात :
https://www.shirazehind.com/2016/03/4.html
मछलीशहर। स्थानीय तहसील क्षेत्र में तहसील प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे
वसूली अभियान के दौरान व्यापार कर का एक बड़ा बाकीदार अभियान में शामिल टीम
के हत्थे चढ़ गया और बकाया न जमा करने पर हवालात भेज दिया गया।गौरतलब हो कि
तहसीलदार कड़ेदीन शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे राजस्व बकाया वसूली
अभियान के तहत जुड़ऊपुर गांव में टीम के सदस्यों ने व्यापार कर के 4 लाख 6
हजार 292 रूपये के बकायेदार रामू पुत्र इंद्रदेव पटेल को गिरफ्तार किया गया
। संग्रह अमीन संजय सिंह व् दारा सिंह ने पुलिस बल के साथ छापा मारकर गाँव
से हिरासत में लिया। बाकीदार ईंट भठ्ठा चलाने के दौरान व्यापार कर का
बाकीदार था और बकाया जमा करने पर बकायेदार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए
जिला हवालात भेजा गया।तहसील प्रशासन द्वारा बड़े बकायेदारों पर लगातार
कार्यवाही करते अन्य बकायेदारों में हड़कम्प मच गया।