मुस्तफाबाद में 33 केवी विद्युत उपकेन्द्र का हुआ भूमि पूजन
https://www.shirazehind.com/2016/03/33.html
जौनपुर।
सूबे के कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने सोमवार को करंजाकला विकास खण्ड
क्षेत्र के ग्रामसभा मुस्तफाबाद में 33 केवी विद्युत उपकेन्द्र का भूमि
पूजन करके शिलान्यास किया। गांव के संतोष यादव के प्रयास से आज हुये इस
कार्यक्रम में बताया गया कि इस केन्द्र से कलीचाबाद न्याय पंचायत सहित
आस-पास के गांवों में विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ रहेगी। इस अवसर पर राम अवध
यादव, रामानन्द यादव, हीरा लाल यादव, लक्ष्मीना यादव उपस्थित रहे। अन्त में
संतोष यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।