जुआ खेल रहे 15 अभियुक्त गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2016/03/15.html
जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने पालिटेक्निक चौराहे के पास से जुआ खेल रहे 15 लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक लाख रूपये से अधिक नगदी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार नगर कोतवाली में उ0नि0 हरिप्रकाश यादव मय हमराही के कल शाम देखभाल क्षेत्र में निकले थे कि इसी बीच मुखविर की सूचना पर पालटेक्निक चौराहे के पास से जुआ खेल रहे 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।उनके पास से सालफङ 92070 रुपये जामा तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 4200 रुपये बरामद हुए । नाम पता पुछा गया तो अपना नाम क्रमशः 1. सन्तोष यादव पुत्र लालजी यादव निवासी इसापुर थाना कोतवाली 2. शुशील कुमार गप्ता पुत्र शिवबाबू गुप्ता निवासी परमानतपुर थाना कोतवाली 3.अजय चौहान पुत्र जयसिंह चौहान निवासी कादीपुर थाना जलालपुर जौनपुर 4. दिपचन्द गौङ पुत्र गामा गौङ ग्राम अहमद खां मण्ङी थाना कोतवाली 5.सजय पुत्र सत्यनारायण सोनकर निवासी उमरपुर थाना कोतवाली(6)अजीत चौहान पुत्र सुब्बलाल चौहान निवासी कादीपुर जलालपुर(7)सूजीत सिंह पुत्र रामसलार सिंह निवासी अहमदपुर जफराबाद(8)आजाद खा पुत्र असगर खा निवासी केराङीह खुटहन (9)निलेश सोनी पुत्र राजेन्द्र सोनी निवासी सकरमण्ङी कोतवाली(10)दीपक बिन्द पुत्र मुन्नी लाल बिन्द निवासी चित्रसारी कोतवाली (11)अजय मौर्या पुत्र श्री राम मौर्या निवासी खालीसपुर कोतवाली (12)राजेश सोनकर पुत्र सेचन राम सोनकर निवासी सुख्खीपुर कोतवाली (13)विकाश साहू पुत्र ओमप्रकाश साहू निवासी उर्दुबाजारकोतवाली (14)अनिल कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी दयापुर नबाबगंज इलाहावाद (15)हिम्मत सिंह पुत्र रंगबहादुर निवासी कलिचाबाद लाईन बाजार जौनपुर बताये । गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध थाना स्थानीय पर जुआ एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।