सिरकोनी ब्लाक इकाई का चुनाव 13 को
https://www.shirazehind.com/2016/03/13_6.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपदीय कार्यसमिति के निर्णयानुसार सिरकोनी ब्लाक इकाई का चुनाव सुनिश्चित हुआ है जो आगामी 13 मार्च दिन रविवार को प्राथमिक विद्यालय बाकराबाद में होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल ने बताया कि नामांकन 10 मार्च को 12 से 1 बजे तक, नामांकन वापसी 10 मार्च को 1 से 2 बजे तक, नामांकन फार्मों की जांच 10 मार्च को 2 बजे के बाद, मतदान 13 मार्च को प्रातः 10 से 2 बजे तक, मतगणना 2 बजे के बाद होगा। मतगणना के पश्चात् चुनाव परिणाम की घोषणा एवं शपथ ग्रहण होगा। इसके लिये चुनाव अधिकारी के रूप में वीरेन्द्र प्रताप सिंह व रामदुलार यादव और प्रेक्षक के रूप में कमलेश सिंह हैं।