S.D.M , थानाध्यक्ष व 12 अन्य पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी वारंट जारी
https://www.shirazehind.com/2016/01/sdm-12.html
जौनपुर। मड़ियाहूं के तत्कालीन SDM , थानाध्यक्ष व 12 अन्य पुलिसकर्मियों
की गिरफ्तारी वारंट जारी कर कोर्ट में पेश करने का आदेश सी जे एम अभिनय
मिश्र ने डी जी पी को दिया । साथ ही IG कानून व्यवस्था को आवश्यक कार्यवाही
के लिए आदेश की कापी भेजी गई ।
20 अगस्त 1986 ( 29 वर्ष पूर्व ) को 9:30 बजे रात रिटायर मेजर सभाजीत दूबे निवासी सदरगंज मड़ियाहूं को तत्कालीन एसडीएम एन के सिंह से मुकदमेबाजी की रंजिश को लेकर तत्कालीन थानाध्यक्ष एस पी शुक्ला व 12 अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा सभाजीत को घर से ले जाकर थाना मड़ियाहूं में निरूद्घ कर मारने पीटने का ।। पीड़ित मेजर सभाजीत की धारा 156(3)CrPC की दरखास्त पर कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ था मुकदमा । पुलिस ने आरोपियों को क्लीन चिट देकर मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दिया । वादी के विरोध याचिका पर कोर्ट ने आरोपियों को किया तलब ।
20 अगस्त 1986 ( 29 वर्ष पूर्व ) को 9:30 बजे रात रिटायर मेजर सभाजीत दूबे निवासी सदरगंज मड़ियाहूं को तत्कालीन एसडीएम एन के सिंह से मुकदमेबाजी की रंजिश को लेकर तत्कालीन थानाध्यक्ष एस पी शुक्ला व 12 अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा सभाजीत को घर से ले जाकर थाना मड़ियाहूं में निरूद्घ कर मारने पीटने का ।। पीड़ित मेजर सभाजीत की धारा 156(3)CrPC की दरखास्त पर कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ था मुकदमा । पुलिस ने आरोपियों को क्लीन चिट देकर मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दिया । वादी के विरोध याचिका पर कोर्ट ने आरोपियों को किया तलब ।