श्री विश्वकर्मा समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुआ विचार-विमर्श
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_99.html
जौनपुर। श्री विश्वकर्मा समिति की बैठक संरक्षक कैलाशनाथ की अध्यक्षता में अहियापुर स्थित तरूण मुद्रणालय पर हुई जहां समिति के नवीनीकरण व मंदिर निर्माण पर विचार-विमर्श हुआ। इस मौके पर कहा गया कि नवीनीकरण की कार्यवाही शीघ्र ही करायी जाय जिससे समिति के मंदिर निर्माण कार्य में तेजी आ सके। इस दौरान लिये गये निर्णय के अनुसार पंजीयन कार्यालय वाराणसी से वहां पर जमा की गयी 2010 की पत्रावली के अनुसार उसका नवीनीकरण कराने के लिये महेन्द्र विश्वकर्मा व संजय विश्वकर्मा को जिम्मेदारी सौंपा गया। अन्त में वरिष्ठ अधिवक्ता शीतला प्रसाद विश्वकर्मा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया गया। इस अवसर पर कैलाशनाथ, डा. गोरखनाथ, बच्चू लाल, ओम प्रकाश, मनोज कुमार, गोपाल दास, सुबाष चन्द्र, शिवमूर्ति, रमाकान्त, रामबली, नन्हकू लाल, रामबचन विश्वकर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।