युवा कांग्रेसियों की मेहनत लायी रंग, निर्माण कार्य हुआ शुरू
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_98.html
जौनपुर। युवा कांगे्रसियों की मेहनत रंग ला दी, क्योंकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत राज्य सड़क 36 से सम्बद्ध खड़हर डगरा-पेसारा सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। इस बाबत युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि उक्त सम्पर्क मार्ग को 3 वर्ष पहले उखाड़ दिया गया था जहां बड़े-बड़े बोल्डर छोड़ गये थे। इससे राहगीरों को काफी परेशानी होती थी जिसको लेकर कई बार प्रदर्शन के साथ सम्बन्धित को लिखित रूप से अवगत कराया गया था। युवा कांग्रेस के लगातार प्रदर्शन एवं मेहनत का परिणाम रहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत उक्त सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया। श्री तिवारी ने कहा कि यह क्षेत्रीय जनता के संघर्ष की जीत है। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था निर्माण के मानक और गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुये निर्माण कार्य सम्पन्न करायें।