आयतुल्लाह निम्र की शहादत और पठानकोट में आतंकवादी हमले के विरोध में ज़ोरदार प्रदर्शन


जौनपुर। सऊदी अरब द्वारा मशहूर शिया आलिमे दीन आयतुल्लाह शेख बाकर अल निम्र व अन्य बेगुनाह लोगों को फॉसी दिये जाने तथा पंजाब के पठान कोट में आर्मी एयर बेस पर हुये आतंकी हमले के विरोध में बेगमगंज स्तिथ जामिया इमाम जाफर सादिक में विशाल मजलिस का आयोजन हुआ । मजलिस के बाद जामिया इमाम जाफर सादिक से कैंडल मार्च सदर इमामबरगाह स्तिथ गंजे शहीदा तक गया । इस एह्तिजाज़ में लोगो ने शिराज़ेहिंद की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुये सभी धर्म के लोगों ने एकजुट होकर आतंकवाद के विरूध प्रदर्शन किया तथा शहीदों की याद में कैंडिल मार्च निकाल कर नज़राने अकीदत पेश किया ।
मजलिस को ख़िताब करते हुए प्रसिद्ध धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन जैदी ने कहा कि आज पूरी दुनियॉ आतंकवाद से त्रस्त है तथा सऊदी और अमेरिका अपने स्वार्थ के लिये आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे है । आज नाईजीरिया ,  सीरिया , बहरीन एवं सऊदी अरब में शियों को खुलेआम कत्ल किया जा रहा है। भारत जैसे शान्ति प्रिय देश में आतंकवादी खून बहा रहे है इसलिए जरूरी है कि आतंकियो तथा उनके आकाओ को मुहतोड़ जवाब दिया जाये । जब तक ईट का जवाब पत्थर से नही दिया जायेगा तब तक आतंकी पनपते रहेंगे । मौलाना जैदी ने भारत सरकार से अपील की इसमें हस्ताक्षेप करें । क्योंकि विश्व में भारत अपनी प्रभावी भूमिका अदा कर रहा है । 
जलसे को संबोधित करते हुए राम कृष्ण पाण्डेय “मुन्ना पाण्डेय” ने आतंकवाद की निंदा करते हुए कहा कि भारत ने आतंकवाद के जहर को बहुत सहा है अब हम गॉव गॉव तथा शहर शहर जाकर आतंकवाद का विरोध करेगे तथा सरकार से अपील करेगे कि आतंकवाद के हर रूप के खिलाफ सख्त रूख अपनाये ताकि किसी को भी बेगुनाहो के खून से होली खेलने की जुर्रत न हो ।
मोहम्मद हनीफ ने अपने सम्बोधन मे आतंकवाद की कडे़ शब्दो मे निंदा करते हुए कहा की संयुक्त राष्ट्र को हस्तक्षेप कर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशो पर पाबन्दी लगाना चाहिए । जलसे के बाद धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन जैदी के नेर्तित्व में हज़ारों की संख्या में मौजूद लोगो ने अपने हाथे में कैंडिल तथा आतंकवाद के विरोध मे लिखे नारो के पोस्टर एवं आयतुल्लाह निम्र के फोटो उठाए हुए जामिया इमाम जाफर सादिक से सदर इमामबाडा स्थित गंजे शहीदा पहुच कर शहीदो को खेराजे अकीदत पेश किया । इस मौके पर शिया कालेज के प्रबंधक नजमुल हसन नजमी , अफसर अनमोल ,  शोला जौनपुरी , मौलाना फजले मुमताज़ , कमर जौनपुरी , मोहम्मद मुस्तफा , तहसीन अब्बास सोनी , मोहम्मद हसन नासीम , मौलाना अहमद अब्बास , मौलाना बाकिर रज़ा खा आसिफ , हसन मेहदी , मीर बहादुर अली , मुफ़्ती वसी एडवोकेट , मुफ़्ती दानिश , कैसर अली आदि मौजूद रहे ।

Related

news 2231745616384244230

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item