मंत्री ने ग्रामीणों को न्याय दिलाने का दिया आश्वासन

जफराबाद। रिटायर्ड पुलिस जवान फौजदार चैहान की तेरवहीं में सोमवार को मडै़या गांव में कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने चुनाव के दिन ग्रामीणों एवं पुलिस हुए विवाद के बाद गांव में पुलिस द्वारा मचाये गये ताण्डव के शिकार ग्रामीणों की समस्यायें सुनी और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और कहा कि मुझसे जो भी बन पड़ेगा उसे मैं अवश्य करूॅंगा।
मालूम हो कि जफराबाद थानाक्षेत्र के मड़ैया गांव निवासी रिटायर्ड पुलिस जवान फौजदार चैहान की समुचित इलाज के अभाव में मौत हो गयी थी जिसके कारण गांव में मातम छा गया। एक दिसम्बर को हुए चुनावी हिंसा के बाद से ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा बरपाई जा रही कहर के कारण कोई भी ग्रामीण मृतक पुलिस कांस्टेबल के अंतिम संस्कार के लिए सामने नहीं आ रहा था। पड़ोसी गांव हौज खास के रतन सिंह परमार की सूचना पर भाजपा नेता डा0 हरेन्द्र प्रताप सिंह मछलीशहर के सांसद प्रतिनिधि विजय चन्द्र पटेल तथा पूर्व सांसद तूफानी सरोज मड़ैया गांव पहुॅचे और थानाध्यक्ष जफराबाद से मोबाईल से फोन करके अन्तिम संस्कार में शामिल होने वालों पर कोई कार्यवाही न करने की बात कही।

Related

news 3505864801304267504

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item