पिकअप और ट्रैक्टर की टक्कर मे एक घायल
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_94.html
जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जौनपुर वाराणसी राज मार्ग पर सोमवार की देर रात्रि मे बाकराबाद के समीप पिकअप और टैक्टर की टक्कर मे एक युवक घायल हो गया। बताते हैे कि मूरत सोनकर उम्र 45 वर्ष पुत्र जगरनाथ सोनकर निवासी महिमापुर पिकअप लेकर जौनपुर से अपने घर आ रहा था कि बाकराबाद के समीप विपरीत दिशा आ रहे टैªक्टर से आमने सामने टक्कर हो गयी जिससे पिकअप चालक मूरत गम्भीर रुप से घायल हो गया। 108 द्वारा उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहा पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरो की टीम ने उसकी गम्भीरावस्था को देखते हुए जिलास्पताल के लिए रेफर कर दिया।