जन सहयोग न मिलने के कारण अदालतों में बढ़ रहा है मुकदमो का बोझ : महाधिवक्ता
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_92.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के महाधिवक्ता विजय बहादुर सिंह ने आज जौनपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारो से बातीचीत किया। अदालतो में बढ़ रही मुकदमो के बोझ के सवाल पर उन्होने इसके लिए समाज के हर वर्ग जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि देश में जनख्या बढ़ रही है और अदालतो की भारी कमी है साथ में कोई गवाही नही दे रहा है। फिलहाल सरकार अदालते खोल रही ह ैअब चार सौ अदालतो की स्थापना हो चुका है। प्रदेश में हो रही अधिवक्ताओ के हत्या होने के सवाल पर उन्होने कहा हत्या केवल वकील की ही नही बल्की समाज के हर वर्ग की हो रही है।
टीईटी पास छात्रो के प्रकरण पर महाधिवक्ता ने कहा कि इस बिन्दु पर सरकार काम करना शुरू कर दिया है। जल्द ही रिजल्ट दिखने लगा है।
विजय बहादुर ने कहा कि सरकार दो लाख सिपाही और दस हजार दारोगाओ की भर्ती करने जा रही है। जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी कर लिया जायेगा।
टीईटी पास छात्रो के प्रकरण पर महाधिवक्ता ने कहा कि इस बिन्दु पर सरकार काम करना शुरू कर दिया है। जल्द ही रिजल्ट दिखने लगा है।
विजय बहादुर ने कहा कि सरकार दो लाख सिपाही और दस हजार दारोगाओ की भर्ती करने जा रही है। जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी कर लिया जायेगा।