ट्रक व टैम्पो की भिड़ंत में एक की मौत, तीन जख्मी
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_90.html
जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के सखापुर मोड़ के पास ट्रक व टैम्पो की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में एक की मौत हो गयी जबकि 3 अन्य लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। दुर्घटना की जानकारी होने पर जुटी भीड़ ने पुलिस को अवगत कराया जिस पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। इसके साथ ही घायलांे को उपचार हेतु स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां हालत नाजुक होने पर जनपद इलाहाबाद के लिये रेफर कर दिया गया।