लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने करायी आधिकारिक यात्रा
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_9.html
जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा जोन चेयरमैन सै. मुस्तफा की आधिकारिक यात्रा करायी गयी जहां संस्था के कार्यों की समीक्षा करते हुये आगे की रूप-रेखा निर्धारित की गयी। कार्यक्रम की शुरूआत डा. एसएल गुप्ता द्वारा ध्वज वंदना से हुआ जिसके बाद संस्थाध्यक्ष रूपेश जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही सचिव संजीव जायसवाल ने लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा किये गये कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि मो. मुस्तफा ने क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि अभी नया क्लब होने के बावजूद संस्था सक्रियता से कार्य कर रहा है। अपने हौंसले बुलंद रखें। किसी का बेहतर करने से बहुत फर्क पड़ता है। मनुष्य की वास्तविक पूंजी धन नहीं, बल्कि उनके विचार है। अन्त में डा. ज्ञानचन्द्र चित्रवंशी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान रूपेश जायसवाल सहित अन्य सदस्यों ने श्री मुस्तफा को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर मनोज जायसवाल, मनोज पाण्डेय, डा. सुधाकर मिश्र, प्रवीन श्रीवास्तव, सुनील अग्रहरि के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।