विभागों की प्रगति खराब देख डीएम हुए नाखुश
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_88.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आज
सायं कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा किया
तथा सभी को लक्ष्य के सापेक्ष तथा प्रदेश मानक के अनुसार प्रगति लाने का
निर्देश दिया। जिन विभागों की प्रगति खराब के कारण जिले की प्रगति का मानक
से कम होने के कारण नाराजगी व्यक्त किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश
कुमार यादव को खराब प्रगति में तेजी लाने तथा स्वास्थ्य विभाग की प्रतिदिन
प्रगति रिपोर्ट कैम्प कार्यालय प्रेषित करने का निर्देश दिया। मुख्य पशु
चिकित्साधिकारी डा0 आर0एन0 सिंह को सभी एकाइयों को संचालित करने का निर्देश
दिया। उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय को डी0बी0टी0 के माध्यम से वितरण
तत्काल कराये। मृदा परीक्षण तथा कृषि यंत्रों का वितरण 10 जनवरी 2016 तक
करायें। डी0पी0आर0ओ0 आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव को लोहिया ग्रामों में स्वच्छ
शौचालय जनवरी 2016 तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिला समाज कल्याण
अधिकारी मीनाक्षी वर्मा को समाजवादी पेंशन का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण
करने के लिए सी0एम0ओ0, बी0एस0ए0, डी0आई0ओ0एस0 को डिजीटल हस्ताक्षर अपलोड़िग
एवं सत्यापन कराने का निर्देश दिया। जिला प्रोबेशन अधिकारी को महिला
उत्पीड़न के दो प्रकरणों का निस्तारण अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर तत्काल
कराने का निर्देश दिया। कौशल विकास मिशन 15 दिन में मेला लगवाने का निर्देश
दिया। आर0ई0एस0 को 21 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने का
निर्देश दिया।जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव को निर्देशित किया कि
बाल पोषण मिशन के तहत बी0चन्ड़ी बुधवार एवं शनिवार को शाम 6 बजे प्रगति की
समीक्षा कलेक्टेªट सभागार में की जायेंगी। सहायक श्रमायुक्त बी0एन0 दुबे को
निर्देशित किया कि कैम्प लगाकर सेकेट्ररी/प्रधान के माध्यम से मनरेगा
मजदूरों का रजिस्टेªशन कराकर साइकिल वितरण शीघ्र कराने का निर्देश दिया।
नेडा अधिकारी को सौर ऊर्जा लाइट तत्काल लगवाने का निर्देश दिया। अधि0 अभि0
लघु सिचाई विनोद कुमार यादव को चेकडेम के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने का
निर्देश दिया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एस0एन0 सिंह को कार्य में
प्रगति लाने का निर्देश दिया। प्रभारी उद्यान अधिकारी की प्रगति खराब होने
पर नाराजगी व्यक्त किया तथा शासन को पत्र प्रेषित करने का निर्देश डीएसटीओ
रामनरायन यादव को दिया। एलडीएम को कुक्कुट पालन योजना के अन्तर्गत सिविल
लाइन यूनियन बैंक से दो लाभार्थियों का ऋण स्वीकृत कराने का निर्देश 15 दिन
के भीतर सी0वी0ओ0 को दिया। सर्वशिक्षा अभियान में जिला विद्यालय निरीक्षक
का वेतन राकने का निर्देश दिया। जनेश्वर मिश्र योजना की जॉच टीम गठित कर एक
सप्ताह में कराने का निर्देश डीडीओ तेजप्रताप मिश्र को दिया। आसरा योजना
में 12 के सापेक्ष 3 पर कार्य प्रारम्भ करने पर कठोर चेतावनी जारी करने का
निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया। मनरेगा में आधार कार्ड लक्ष्य के
सापेक्ष प्रगति न लाने वाले खण्ड विकास अधिकारियों को चेतावनी दिया कि
शीघ्र लक्ष्य पूर्ण करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव,
डीएफओ ए0पी0पाठक, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू
त्रिपाठी, अधि0अभि0 लघु सिचाई विनोद कुमार यादव, विद्युत ए0के0मिश्र,
लो0नि0वि0 कृष्ण गोपाल सारश्वत, वी0के0गुप्ता, जलनिगम एम0आई0अंसार आदि
उपस्थित रहे।