अतिक्रमण हटाओ दस्ते द्वारा धार्मिक स्थल तोड़े जाने के बाद जमकर हुआ बवाल
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_87.html
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र शकरमण्डी मोहल्ले में अतिक्रमण हटाओ अभियान दस्ते एक धार्मिक स्थल को तोड़ डाला। इसकी भनक लगते ही स्थानीय जनता आक्रोशित होकर अतिक्रमण हटाने वाली पर हमला बोल दिया। नागरिको ने जमकर ईट पत्थर बरसाने के साथ ही एक ट्रैक्टर को आग के हवाले करने के बाद चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएसी बल पहुंच गयी। जिला प्रशासन द्वारा पुनः मंदिर को स्थापित किये जाने और अरोपी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा लिखने के आश्वासन पर जनता का आक्रोश ठंडा पड़ा।
मंगलवार की रात जौनपुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का शकरमण्डी इलाके का पारा इस कड़ाके ठण्ड में अचानक 42 डिग्री के पार हो गया। अचानक आयी गर्मी का कारण रहा कि इस इलाके में की सड़के चैड़ी करने के लिए एक धार्मिक स्थल को ठेकदार द्वारा तोड़कर उसमें स्थापित मूर्ति को मलवे वाले टैªक्टर पर लाद दिया। जब इसकी जानकारी स्थानीय जनता और हिन्दूवादी संठगन को हुई तो आक्रोशित जनता मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटा रहे मजदूरो पर हमला बोल दिया और उसके बाद टैªक्टर को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर कई थानो की फोर्स और पीएसी बल पहुंच गयी। एसपी राजूबाबू ने जनता से पुनः मंदिर निर्माण कराने और आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा लिखने का आश्वासन दिया तब कही जाकर स्थित सामान्य हुई।
मंगलवार की रात जौनपुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का शकरमण्डी इलाके का पारा इस कड़ाके ठण्ड में अचानक 42 डिग्री के पार हो गया। अचानक आयी गर्मी का कारण रहा कि इस इलाके में की सड़के चैड़ी करने के लिए एक धार्मिक स्थल को ठेकदार द्वारा तोड़कर उसमें स्थापित मूर्ति को मलवे वाले टैªक्टर पर लाद दिया। जब इसकी जानकारी स्थानीय जनता और हिन्दूवादी संठगन को हुई तो आक्रोशित जनता मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटा रहे मजदूरो पर हमला बोल दिया और उसके बाद टैªक्टर को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर कई थानो की फोर्स और पीएसी बल पहुंच गयी। एसपी राजूबाबू ने जनता से पुनः मंदिर निर्माण कराने और आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा लिखने का आश्वासन दिया तब कही जाकर स्थित सामान्य हुई।