दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ ने सेवानिवृत्त जिला जज को दी विदाई

 जौनपुर। दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ ने जिला जज लुकमानुल हक के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया जहां सर्वप्रथम कार्यवाहक जिला जज राधेश्याम यादव को संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप मिश्र ने माल्यार्पण किया जिसके बाद सेवानिवृत्त जिला जज को जौनपुर की ऐतिहासिक इमारतों की स्मृति चिन्ह भेंट किया। तत्पश्चात् कार्यवाहक जिला जज ने मक्का मदीना की पवित्र प्रतिमा दिया तो अपर जिला जज बुधिराम यादव ने पाक-ए-कुरान भेंट किया। इसी क्रम में दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतेन्द्र बहादुर सिंह ने तसवी की माला पहनाया तो अपर जिला जज नसीर अहमद ने माल्यार्पण किया। साथ ही एफटीसी जज एमपी सिंह, अपर जिला जज मृदुल मिश्र, बार के महामंत्री कामरेड जय प्रकाश सिंह ने माल्यार्पण करते उनके कार्यों की सराहना किया। इस दौरान उपस्थित तमाम लोगों ने अपना विचार व्यक्त करते हुये जिला जज के कार्य को सराहा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रमेश राय ने किया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट अभिनव मिश्र, रजनीश मिश्र, अरविन्द मलिक, श्रीमती अंजू, श्रीमती मंजू, श्रेया भार्गव के अलावा कर्मचारी रमेश राय, माहेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव, रमेश मिश्रा, सुनील उपाध्याय, अविनाश पाण्डेय, जय प्रकाश पाण्डेय, अशोक श्रीवास्तव, देवानन्द, श्रीप्रकाश अस्थाना, अविनाश मौर्य उपस्थित रहे। अन्त में संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप मिश्र ने सभी के प्रति आभार जताया।

Related

news 8706599916943299419

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item