बदमाशों ने फौजी व छात्र को लूट कर पुलिस को दिया नये वर्ष का तोहफा

  जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हौंसलाबुलंद बदमाशों ने लूट की दो घटना को अंजाम देकर थाना पुलिस को नये वर्ष का तोहफा देते हुये सलामी भी दे दिया।
    पहली घटना के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के कम्मरपुर गांव निवासी अवकाशप्राप्त फौजी ध्रुवराज सिंह सुबह सेन्ट्रल बैक आफ इंडिया शाखा सुइथाकला से 10 हजार रुपये निकालकर साइकिल से घर वापस जा रहे थे कि रास्ते में पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश स्थानीय ब्लाक के पीछे साइकिल को धक्का देकर गिराकर रुपये छीनने लगे। इसका विरोध करने पर मुंह में तमंचा डालकर बट से सिर पर मारकर रूपये छीनकर बदमाश समोधपुर की तरफ भाग निकले। इसकी सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर उपचार करवाकर घर पहुंचाया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रमेश यादव ने कहा कि उक्त बदमाशों को हुलिया के आधार पर चिन्हित कर लिया गया है। उनकी धरपकड़ के लिये टीम गठित कर दिया है। इसके साथ ही इस मामले का शीघ्र ही खुलासा कर लिया जायेगा।
    दूसरी घटना के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के अरसिया मार्ग पर स्थित भवानीपुर के पास हीरीहोण्डा मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश तमन्चे के बल पर मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गये। बताया गया कि कम्मरपुर निवासी शनी कुमार पुत्र राम उजागिर विश्वनाथ स्नातकोत्तर महाविद्ययालय कलान में बीएससी अन्तिम वर्ष का छात्र है। शनिवार को कालेज से वापस घर आ रहा था कि अरसिया मोड़ के पहले भवानीपुर नहर की पुलिया पर सामने से पैसन मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश रोक लिये और तमंचा दिखाकर मारपीट करते हुये होण्डा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल लूट कर अरसिया की तरफ फरार हो गये। लूट की सूचना पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज मयाराम वर्मा व थानाध्यक्ष सरपतहां रमेश यादव हमेशा की तरह मौका-मुआयना कर लिये।


Related

news 2744900908887410057

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item