ग्रामप्रधन के इकलौते बेटे की सड़क हादसे मौत , सूरत में हुआ हादसा
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_75.html
भदोही । जिले के सुरियवा थाने के चकजी राय पुरेखुशहाल अभिया में
ग्रामप्रधान शेरबहादुर सिंह के एकलौते बेटे रिंकू सिंह की गुजरात के सूरत
शहर में सोमवार की रात सड़क हादसे में मौत हो गई । चार पहिए वाहन को रिंकू
36 खुद चला रहे थे । हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं ।सभी को वहाँ के
अस्पताल मेन इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । रिंकू की रात 12 बजे घटना
स्थल पर ही मौत हो गई । किसी काम से वे अपने साथियों संग अहमदाबाद से लौट
रहे थे। हाईवे पर भरूच के पास एक पुल के पास वाहन अनियंत्रित हो पिछे से
खड़ी टैंकर में घूस गया । जिससे रिंकू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि
वाहन में सवार तीन साथी घायल हो गए । हादसे की ख़बर घर लगती ही कोहराम मच
गया । रिंकू पंचायत चुनाव मे आया था । यह नई ग्रामसभा बनी है । पिता पहली
बार प्रधान बने हैं । इस घटना से पूरे अभिया में कोहराम मच गया । प्रधान के
घर पूरा इलाका उमड़ पड़ा । उसने कम समय में बड़ा करोबार बढ़ा लिया था । इस
हादसे ने सभी को हिला कर रख दिया ।