विसर्जन घाट पर शुरू हुआ दो दिवसीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_73.html
समाजसेवी प्रणविजय व शिक्षाविद् डा. ब्रजेश ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन
जौनपुर। दो दिवसीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को नगर के मोहल्ला नखास विसर्जन घाट पर हुआ जिसका उद्घाटन समाजसेवी प्रणविजय सिंह व जिला कुश्ती संघ के संरक्षक डा. ब्रजेश यदुवंशी ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। इस मौके पर बताया गया कि प्रतियोगिता में चयनित पहलवान उत्तर प्रदेश स्तरीय चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। गोमती के किनारे हजारों दर्शकों के बीच पहलवानों ने अपनी कला से उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष कमला प्रसाद रेलवे व महासचिव लालजी पहलवान सेना ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका अन्तर्राष्ट्रीय कोच राजेश शर्मा ने निभायी तो जज के रूप मं अशोक सोनकर मौजूद रहे। इसके साथ ही मैट चेयरमैन राधेश्याम यादव व रिकार्डर रोशन लाल ने भी अपनी भूमिका निभायी। प्रतियोगिता का संचालन राष्ट्रीय पहलवान राममूरत यादव रेलवे ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सम्पादक रामजी जायसवाल, अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान लक्ष्मण यादव, बजरंगी, मग्घू, सुरेन्द्र, शिवशंकर, दलसिंगार, सभाजीत पाल, राजकुमार यादव, सन्त लाल निषाद, पूर्व उत्तर प्रदेश केशरी केशरी सिंह, राहुल, शिवकुमार गुप्ता, अजीत राज सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक, पहलवान आदि उपस्थित रहे।
जौनपुर। दो दिवसीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को नगर के मोहल्ला नखास विसर्जन घाट पर हुआ जिसका उद्घाटन समाजसेवी प्रणविजय सिंह व जिला कुश्ती संघ के संरक्षक डा. ब्रजेश यदुवंशी ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। इस मौके पर बताया गया कि प्रतियोगिता में चयनित पहलवान उत्तर प्रदेश स्तरीय चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। गोमती के किनारे हजारों दर्शकों के बीच पहलवानों ने अपनी कला से उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष कमला प्रसाद रेलवे व महासचिव लालजी पहलवान सेना ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका अन्तर्राष्ट्रीय कोच राजेश शर्मा ने निभायी तो जज के रूप मं अशोक सोनकर मौजूद रहे। इसके साथ ही मैट चेयरमैन राधेश्याम यादव व रिकार्डर रोशन लाल ने भी अपनी भूमिका निभायी। प्रतियोगिता का संचालन राष्ट्रीय पहलवान राममूरत यादव रेलवे ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सम्पादक रामजी जायसवाल, अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान लक्ष्मण यादव, बजरंगी, मग्घू, सुरेन्द्र, शिवशंकर, दलसिंगार, सभाजीत पाल, राजकुमार यादव, सन्त लाल निषाद, पूर्व उत्तर प्रदेश केशरी केशरी सिंह, राहुल, शिवकुमार गुप्ता, अजीत राज सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक, पहलवान आदि उपस्थित रहे।