जेसीआई शाहगंज सिटी ने सैकड़ों छात्रों को बांटा स्वेटर
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_71.html
जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा नगर के पुराना चैक में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष जेसी अजीत आर्य एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य विजय शंकर पाण्डेय ने छात्रों को स्वेटर दिया। कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर सहित नगर के जायसवाल विद्या मंदिर, बाल शिक्षा निकेतन, पारसनाथ भारती शिक्षा निकेतन, कौशल्या देवी शिक्षण संस्थान, आदर्श शांति शिक्षण संस्थान, देवकन्या पाठशाला एवं दयानन्द बाल मंदिर के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष जेसी रवीन्द्र दूबे ने बताया कि कार्यक्रम के तहत विभिन्न विद्यालयों से प्रतियोगिता के माध्यम से 112 बच्चों का चयन किया गया जिन्हें इस समय पड़ रही ठण्ड से बचाव के लिये स्वेटर देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम संयोजक जेसी पुष्कर जायसवाल ने समस्त आगंतुकों, सहयोगियों व जेसी साथियों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर जेसीआई शाहगंज शक्ति की अध्यक्ष जेसी गीता जायसवाल मुन्नी, जेसी आराधना अग्रवाल, जेसी रीता जायसवाल, जेसी अलका गुप्ता, जेसी अनीता जायसवाल, जेसी रविकांत, जेसी संदीप, जेसी अविनाश, जेसी आशीष, जेसी आलोक, जेसी कृष्णा, जेसी एजाज जाफरी, जेजे सन्नी अग्रहरि सहित अन्य मौजूद रहे।