सोशल मीडिया ने ठगी के शिकार जौनपुर के एक युवक को सऊदी अरब से पहुंचायी उसके घर
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_69.html
जौनपुर। अपने बाल बच्चो के भविष्य का सुनहरा सपना लिए सात समुन्दर पार गया जौनपुर
का युवक जालसाजी का शिकार हो गया। एक प्राईवेट ऐजेन्सी ने उसे सऊदी अरब में
एक कम्पनी में नौकरी करने के लिए भेजा था उसको प्रतिमाह 17 हजार रूपये
वेतन दिये जाने की बात बतायी गयी थी लेकिन जब वह अपना घर परिवार छोड़कर
वहां पहुंचा तो उसे एक ईट भठ्ठे पर ईट पाथने के काम में लगा दिया गया। उसे
दो माह में मात्र 15 सौ रूपये ही दिया गया। अपने आप को ठगा सा महसूस कर
रहा युवक अपने वतन वापसी के लिए भठ्ठा मालिक से कई बार गुहार लगाया लेकिन
मालिक उसे छोड़ने को तैयार नही था। थक हारकर युवक अपने मोबाईल फोन अपनी
पीड़ा रिकार्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। उसकी पीड़ा वायरल होते
ही इसकी भनक विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के कानो तक पहुंच गयी। सुषमा ने
पहल करते हुए सऊदी के हुक्मरानो को उसे वापस इण्डिया भेजने का पत्र लिखा।
सुषमा का पत्र मिलते ही उसे वापस भेज दिया गया। आज जब वह युवक अपने घर
पहुंचा तो पूरे परिवार के लोगो में खुशी के आसू निकल आया।
जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अबीरगढ़ टोला मोहल्ले के निवासी आकाश कुमार सेठ स्थानीय ऐजेन्ट मो0 कैश के माध्यम से सऊदी अरब में एक प्राईवेट कम्पनी में मैकेनिक का काम करने गया था। उसे सऊदी अरब जाने मे एक लाख 35 हजार खर्च करना पड़ा था। आकाश 21 अक्टुबर को अपना वतन छोड़कर सऊदी के लिए उड़ गया लेकिन उसे पैरो तल जमीन उस समय खिसक गयी जब वहां पहुंचने पर ईट पाथने के काम पर लगा दिया गया। उसने मालिक से कहा कि मुझे यहां पर मैकेनिक का काम करने के लिए भेजा गया है तो मालिक ने उसकी कोई बात न सुनते हुए ईट पाथने काम करने को मजबूर कर दिया। आकाश ने अपनी बीती मोबाईल फोन पर रिकार्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यह बात जब सोशल नेटवर्क पर वायरल हुई तो आकाश के दोस्त ने उसे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के ट्यूटर पर डाल दिया। सुषमा उसे गम्भीरता से लेते हुए तुरन्त सऊदी अरब के हुमरानो को पत्र लिखने के साथ ही उसे जल्द से जल्द वापस इण्डिया भेजने का अनुरोध किया था। सुषमा का पत्र मिलते ही सऊदी सरकार ने उसे वापस जौनपुर भेज दिया। आज जब आकाश अपने घर पहुंचा तो उसे मां बाप के आंखो से आशू छलक पड़े। मां ने कहा अब हम अपने कलेजे के टुकड़े को कभी अपने आंखो से दूर नही होने देगे। वही पूरे घर में खुशियो की बारात आ गयी सभी एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर एक दूसरे को बधाई दिया साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को धन्यवाद दिया है।
जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अबीरगढ़ टोला मोहल्ले के निवासी आकाश कुमार सेठ स्थानीय ऐजेन्ट मो0 कैश के माध्यम से सऊदी अरब में एक प्राईवेट कम्पनी में मैकेनिक का काम करने गया था। उसे सऊदी अरब जाने मे एक लाख 35 हजार खर्च करना पड़ा था। आकाश 21 अक्टुबर को अपना वतन छोड़कर सऊदी के लिए उड़ गया लेकिन उसे पैरो तल जमीन उस समय खिसक गयी जब वहां पहुंचने पर ईट पाथने के काम पर लगा दिया गया। उसने मालिक से कहा कि मुझे यहां पर मैकेनिक का काम करने के लिए भेजा गया है तो मालिक ने उसकी कोई बात न सुनते हुए ईट पाथने काम करने को मजबूर कर दिया। आकाश ने अपनी बीती मोबाईल फोन पर रिकार्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यह बात जब सोशल नेटवर्क पर वायरल हुई तो आकाश के दोस्त ने उसे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के ट्यूटर पर डाल दिया। सुषमा उसे गम्भीरता से लेते हुए तुरन्त सऊदी अरब के हुमरानो को पत्र लिखने के साथ ही उसे जल्द से जल्द वापस इण्डिया भेजने का अनुरोध किया था। सुषमा का पत्र मिलते ही सऊदी सरकार ने उसे वापस जौनपुर भेज दिया। आज जब आकाश अपने घर पहुंचा तो उसे मां बाप के आंखो से आशू छलक पड़े। मां ने कहा अब हम अपने कलेजे के टुकड़े को कभी अपने आंखो से दूर नही होने देगे। वही पूरे घर में खुशियो की बारात आ गयी सभी एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर एक दूसरे को बधाई दिया साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को धन्यवाद दिया है।